मोहर्रम के जुलूस और श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को देखते हुए जिले पुलिस अलर्ट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मोहर्रम के जुलूस और श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महराजगंज जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है। खासकर भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में कड़ी नजर रखी जा रही है। विभिन्न त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पूरे जनपद को सेक्टर एवं जोन में बांटकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।वहीं मोहर्रम जुलूस एवं कावड़ यात्रियों के बीच कोई टकराव की स्थिति न पैदा हो इसको लेकर भी रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन पूजन कर चुके हैं। वही सावन महीने के अंतिम दिनों में भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों के निकलने की संभावना है इसके साथ ही मोहर्रम का भी पर्व चल रहा है और मोहर्रम जुलूस के दौरान टकराव की स्थिति न पैदा हो इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपी ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक की गई है। सभी ताजिए के साथ नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है। ताजियादारों को नियमों के पालन के लिए निर्देशित किया गया है। सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा ।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील